City Post Live
NEWS 24x7

पटना पुलिस की गिरफ्त में बड़ा बाईक चोर गिरोह, हुआ बड़ा खुलासा.

कम जोखिम में मोटी कमाई करने वाले पटना के 18 युवकों को तलाश रही है पटना की पुलिस.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :पटना पुलिस ने एक बड़े बाईक चोर गिरोह को धर दबोचा है.यह गिरोह चोरी की बाइक बिहार के कई जिलों में भी बेचता है.गिरोह के सदस्यों ने पुलिस के सामने बाईक चुराते हैं और फिर उसके चेसिस और इंजन नंबर बदलकर उसे लोगों को बेच देते हैं. पत्रकार नगर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ के दौरान ये खुलासा हुआ है कि इस काम में पटना में आधा दर्जन से अधिक बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं. ये हर महीने दर्जनों बाइक चुरा रहे हैं.

कुख्यात बाइक चोर सूरज बैहरा और नेपाली मुख्य तौर पर कंकड़बाग और पत्रकार नगर में बाइक चुराते हैं. दोनों हाल के दिनों में कई वारदात कर चुके हैं. गंगापार हाजीपुर और राघोपुर दियारा स्थित गैराज में भेजकर उन बाइक का नंबर बदलकर उन्हें बेच दिया गया. पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती के अनुसार सक्रिय डेढ़ दर्जन बाइक चोरों की पुलिस तलाश कर रही है. शराब बंदी को लेकर पुलिस इन दिनों खासी सख्त है. इसमें ज्यादा रिस्क होने की वजह से अपराधियों ने कम रिस्क वाले काम बाइक चोरी को चुना. बाइक चोर गिरोह का सरगना सोनू पंडित भी पहले हाजीपुर के लाकर शराब की आपूर्ति पटना में करता था. कम जोखिम और ज्यादा कमाई के चक्कर में शराब की तस्करी छोड़ वह गिरोह बनाकर बाइक चुराने लगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.