सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में सृजन घोटाले से जुड़ा मामला सामने आया है, जिसके बाद बैंककर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनपर बड़ी कार्रवाई की गयी है. जानकारी के मुताबिक, बैंकों से लगभग 100 करोड़ की अवैध निकासी की गयी है. वहीं 3 बैंकों के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
खबर के मुताबिक, इस मामले में इंडियन बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के वैसे कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिनपर करोड़ों रुपये के इस घोटाले में शामिल होने का आरोप है. वहीं इस घोटाले के बाद आरोपियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में कार्रवाई भागलपुर के डीएम के निर्देश पर जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव के द्वारा की गयी.
वहीं श्याम प्रसाद यादव के द्वारा ही रिपोर्ट में घोटाले का खुलासा किया गया. इस खुलासे के बाद ही बैंक के जिस भी कर्मियों के ऊपर आरोप लगा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
Comments are closed.