City Post Live
NEWS 24x7

भोजपुर : शादियों में हर्ष फायरिंग बना ट्रेंड, 2 मासूमों को लगी गोली, हालत गंभीर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों शादियों में हर्ष फायरिंग ट्रेंड बनता चला जा रहा है. अब तक कई जिलों से हर्ष फायरिंग से जुड़े मामले सामने आये हैं. वहीं, इससे कई बार लोगों की जानें भी चली गयी है. इसी क्रम में खबर भोजपुर जिले से सामने आई है जहां, एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गयी. वहीं, इस फायरिंग के दौरान दो लोगों को गोली लग गयी. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद दोनों मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह घटना जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव की है. घायल मासूमों की पहचान काउप गांव निवासी सुनील कुमार के पुत्र दीपू कुमार (10 वर्ष) और उसी गांव के निवासी बबन सिंह के पुत्र गुड्डू कुमार (10 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, गांव के ही कृष्णा सिंह की पुत्री कंचन कुमारी की बारात नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से आई थी. बारात में डांस प्रोग्राम काउप प्राथमिक विद्यालय में चल रहा थी और इसी प्रोग्राम को देखने के लिए दीपू और गुड्डू भी गए थे.

इस दौरान किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और उन दोनों बच्चों को गोली लग गयी. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. किसी तरह आनन-फानन में लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां, दीपू कुमार की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया और गुड्डू कुमार का इलाज अस्पताल में ही जारी है. वहीं, फायरिंग करने वाला युवक मौके से फरार हो चूका है. इस घटना को सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुट गयी है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.