बेतिया में आर्म्स और चोरी के कार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :ब्यूरो रिपोर्ट प0 चंपारण :बेतिया में आर्म्स और चोरी के कार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार. बेतिया पुलिस अधिक्षक जयंतकांत ने गुप्त सुचना के आधार पर आर्म्स और चोरी के कार के साथ कुख्यात अपराधी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिक्षक जयंतकांत को गुप्त सुचना मिली थी कि, कुछ आपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में है.सुचना के आधार पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने शार अहमद के नेर्तृत्व में एक टीम गठित किया. जिन्होंने छापेमारी कर अपराधी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

 

 

इस टीम में शिकारपुर पुलिस निरीक्षक सह थानध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पु0अ0नि0 प्रभात समीर, सजंय स्वरूप, सर्वेश कुमार शामिल थे. पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल और साथ ही 3 गोली बरामद किया है. इनके निशानदेही पर अमित कुमार तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों अपराधी ने पूछताछ में  बताया कि, – “वह जमीन कब्जा करने के उद्देश्य से आये थे क्योकि उसने बृजेश चौधरी से 10 लाख रूपये की मांग की थी लेकिन वो नही दे रहा था.  वहीँ दूसरी घटना में पुलिस ने छापेमारी कर वाहन चोरी करने वाले गिरोह का  भंडाफोड़ कर चोरी की 4 पहिया वाहन जब्त कर लिय है. पुलिस ने शिकार पुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक से लाल रंग के बुलेरो तथा पकड़ी ढाला चौक से सिल्वर रंग की बुलेरो के साथ वाहन चोर  फिरोज साह, अमानुल्लाह नट, इदरीस मिया, म0 आफताब मैनाटांड़ को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें – पटना सिटी में दहेज़ लोभियों ने जहर देकर विवाहिता को उतारा मौत के घाट

Share This Article