City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बैंक लूट कांड में किया 5 अपराधियों को गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर बैंक लूट कांड का उद्भेदन कर लिया है. दरअसल 3 दिसंबर को गड़हरा थाना क्षेत्र के ठाकुरीचक में अपराधियों ने दिनदहाड़े एसबीआई की मिनी शाखा से हथियार के बल पर चार लाख इक्यानवे हजार की लूट की थी. लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक कर्मी के विरोध करने पर पिटाई भी की थी और घटना के बाद कंप्यूटर का डीवीआर भी निकाल कर फरार हो गए थे.

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भागते वक्त अपराधी हथियार लहराते हुए एवं दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए थे. उक्त घटना के बाद पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी एवं मोबाइल सर्विलांस का सहारा ले रही थी. इसी क्रम में बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार के द्वारा सदर डीएसपी राजन सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया एवं मामले की छानबीन शुरू की गई. तब जाकर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पटना निवासी मंटू पासवान उर्फ संतोष ,पटना निवासी ओमप्रकाश एवं समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर निवासी करण कुमार के रूप में की गई है. उक्त सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. पकड़े गए अपराधियों के पास पुलिस ने चार देसी कट्टा ,चार कारतूस, लूटी गई बैग, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं लूटी गई डीवीआर मशीन के साथ-साथ 47 हजार 500 रुपये भी बरामद किए हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.