City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूटकांड एवं गोलीबारी से जुड़े 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय पुलिस को आज बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. पुलिस ने 4 लूट कांड एवं गोलीबारी सहित विभिन्न मामलों के 11 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही साथ पुलिस ने अपराधियों के पास से पांच देसी कट्टा, सात कारतूस, 6 मोबाइल, 33 हजार नगद, लूटी गई एक बाइक तथा घटना में प्रयुक्त एक अन्य बाइक भी बरामद की है. गौरतलब है कि, जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल चरम पर है और अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इसी कड़ी में 18 जनवरी को एफसीआई थाना क्षेत्र में के जलीलपुर में एक बंधन बैंक के कर्मचारी से एक लाख नगद एवं मोबाइल की लूट की गई थी.

तो वहीं 25 जनवरी को बीरपुर थाना के नूरपुर पुलिया के पास अपराधियों ने एक बाइक एवं मोबाइल की लूट की थी. 28 जनवरी को गरहारा ओपी के पकड़ी चौक में एक फाइनेंसियल कंपनी के कर्मी से 57000 की लूट की गई थी, तो वही 16 दिसंबर को गरहारा थाना क्षेत्र के बारो बांध के निकट एक निजी बैंक कर्मी से 76000 की लूट की गई थी. इन सभी मामलों में सरगना कौशल कुमार समेत पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकवली निवासी कौशल कुमार, सिंघौल थाना क्षेत्र के बजवा चक निवासी चंदन कुमार, बरौनी थाना क्षेत्र के बिहट निवासी राजेश, मटिहानी थाना क्षेत्र के जगतपुरा निवासी आकाश कुमार, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चक बल्ली निवासी बिट्टू कुमार एवं बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी बबलू कुमार के रूप में की गई है.

सभी आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं दूसरी ओर 27 जनवरी को अहले सुबह अपराधियों ने नगर थाना के नगर निगम चौक पर एक जनरल स्टोर के कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में भी पुलिस ने मुख्य आरोपी रामबाबू कुमार समेत श्याम कुमार, नीतीश कुमार एवं दीपक कुमार उर्फ बोडा को गिरफ्तार किया है. इस घटना को बदमाशों ने क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के वजह से अंजाम दिया था. इसके साथ ही 1 जनवरी को शहर में ही एक व्यक्ति को गोली मारने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस मामले में दोनों के बीच हथियार खेलने के दौरान गोली चलने की बात एसपी के द्वारा बताई गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.