सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कसार थाना के वर्षा गांव में घर बनाने के दौरान जमीन रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. बड़े बुजुर्गों के अलावे महिला और बच्चों के साथ भी दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.
वहीं इस मामले में घायल पीड़ित महिला रिंकी देवी ने बताया है कि, पूर्व से से ही चचेरे ससुर से जमीन का विवाद रास्ता छोड़े जाने को लेकर चल रहा था. दोनों में सहमति भी बन गई थी. लेकिन, अचानक हम लोग पूरा परिवार मिलकर घर बना रहे थे और रास्ता को लेकर विवाद हो गया. बीपी संध्या को भी दबंगों ने मारपीट किया. लेकिन, पंचायत के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था.
तत्पश्चात सुबह भी काम शुरू किया गया तो दबंग लोग इसका विरोध करने लगे और सुबह घर में घुसकर रिंकी कुमारी, बॉबी देओल, मिथलेश सिंह, राकेश कुमार और सत्यम कुमार को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया गया. इसके साथ ही घायल पीड़ित महिला रिंकी देवी ने बताया है कि मारपीट की इस घटना को अंजाम देने में अनिल सिंह, सुनीता देवी, शिवानी कुमारी, शुभम कुमार, गुलशन कुमार इत्यादि लोग शामिल हैं. उसने यह भी बताया है कि सभी के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाएंगे.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट
Comments are closed.