City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : जहरीली शराब से मौत पर डीएम-एसपी हरकत में, घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय के बखरी अनुमंडल स्थित बखरी थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी मोहल्ले में दो युवकों की मौत के बाद प्रशासन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जहरीली शराब से मौत की बात बताए जाने पर आज बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार गोढियारी मोहल्ले पहुंचकर मामले की जांच की. जांच के बाद डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि, लोगों के द्वारा जहरीली शराब पीने से मौत की बात कही जा रही थी लेकिन, स्थल निरीक्षण के बाद प्रथम दृष्टया जहरीली शराब से मौत की बात साबित नहीं हो रही है.

हालांकि, प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि, गोढियारी निवासी सकलदेव चौधरी और राजकुमार सहनी की मौत शराब से हुई है या फिर किसी विषैले पदार्थ को खाने से. हालांकि, डीएम और एसपी के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को घेरे में लेते हुए आरोप लगाया कि बखरी के विभिन्न मोहल्लों में धड़ल्ले से शराब का निर्माण किया जाता है और बेचा जाता है लेकिन पुलिस जानकारी होने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाती.

लोगों के आरोप के बाद जिला प्रशासन के द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की गई लेकिन वहां से शराब की बरामदगी नहीं हो सकी. गौरतलब है कि, गोरियारी निवासी सकलदेव चौधरी और राजकुमार सहनी की मंगलवार की रात मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने होली के दिन शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात बताई थी. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इन दोनों युवकों की मौत कैसे हुई.

बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.