सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के बेगूसराय में दो पक्षों के बीच जमकर डीजे की धून पर मारपीट हुई है. डीजे की धुन पर ही दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाईं, इस मारपीट में राहुल, निभा, नीलम और बाहमी देवी को गंभीर चोट आई है.खबर के अनुसार बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजा गांव में शुक्रवार रात मामूली विवाद में जमकर लाठियां चलीं जिसमें चार महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए. डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हुआ था.
जानकारी के अनुसार गांव में हो रहे एक समारोह के दौरान डीजे पर अपनी मनपसंद का गाना बजाने एवं नाचने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कुछ समय बाद कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई. किरण देव पासवान, हीरो पासवान और राहुल तांति, निभा देवी, नीलम देवी समेत दोनों पक्षों में हिंसक झड़पें हुईं.डीजे की धुन पर ही दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाईं. इस मारपीट में राहुल, निभा, नीलम और बाहमी देवी को गंभीर चोट आई है. वही किरण देव और हीरो को भी चोट आई है. सभी घायलों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल में राहुल और नीलम की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.