पटना के तत्कालीन, बेगूसराय के वर्तमान DIG का आचरण संदिग्ध…!
पुलिस मुख्यालय ने DIG को जारी किया कारण बताओ नोटिस, पूछा क्यों नहीं हो आप पर कारवाई .
पटना के तत्कालीन, बेगूसराय के वर्तमान DIG का आचरण संदिग्ध…!
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के तत्कालीन और बेगूसराय के वर्तमान डीआईजी राजेश कुमार पर गंभीर आरोपो के घेरे में आ गए हैं.डीआईजी राजेश कुमार पर पटना डीआइजी के पद पर रहते हुए नियमों की अनदेखी कर दोषियों को सजा से मुक्त कर देने का आरोप है. पुलिस मुख्यालय ने डीआईजी राजेश कुमार को और शो-कॉज जारी किया है.पुलिस मुख्यालय सूत्रों के डीआइजी ने अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में सफाई भेंज दी है लेकिन उसे अभीतक पुलिस मुख्यालय ने सार्वजनिक नहीं किया है.
बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा डीआइजी को जारी नोटिस के अनुसार डीआईजी का आचरण संदिग्ध पाया गया है.पुलिस मुख्यालय ने डीआइजी को लिखा है कि दंडादेश के बाद आप के द्वारा किए गए अपीलीय कार्रवाई संदेह के दायरे में है.आपने बिना किसी साक्ष्य की विवेचना एवं ठोस आधार के अपीलीय प्राधिकार के रूप में दिए गए दंडों को निरस्त कर दिया है.आप इस सम्बन्ध में तुरत अपना पक्ष रखें.
गौरतलब है कि पटना के जोनल आईजी ने डीआईजी द्वारा अपील में निबटाए गए विभागीय कार्यवाही की समीक्षा प्रतिवेदन मुख्यालय को उपलब्ध कराया था. उस प्रतिवेदन की जब वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा मुख्यालय स्तर पर समीक्षा की गई तो यह खुलासा हुआ कि बिना पुख्ता आधार के 7 मामलों में दंडादेश को खत्म कर दिया गया या फिर कम कर दिया गया.इस काफी गंभीर मानते हुए पुलिस मुख्यालय ने स्पष्टीकरण पूछने के साथ हीं यह कहा कि क्यों ने आप पर विभागीय कार्रवाई कर दी जाए?
अब देखना ये है कि डीआइजी के जबाब से पुलिस मुख्यालय संतुष्ट होता है या फिर उनके खिलाफ कारवाई करता है. वैसे राजेश कुमार का बतुअर पटना डीआइजी कार्यकाल बहुत शानदार रहा है. उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए ही बेगूसराय का डीआइजी बनाया गया है.
Comments are closed.