अभियान : बेगूसराय में शराब और हथियार के साथ दबोचे गए हैं 6 शातिर अपराधी
सिटी पोस्ट लाइव :बेगूसराय पुलिस ने अपराधियों और शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत अगल अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर, पुलिस ने 6 अपराधियों को हथियार और शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. मटिहानी थाना इलाके में ऑपरेशन ASP अमृतेश कुमार के नेतृत्व में बख्ड्डा में शराब तस्करी में शामिल वांटेड सौरभ कुमार को शराब, गांजा, टवेरा गाड़ी, 2 बाइक समेत उसके चार साथियों की गिरफ्तारी हुई है. इनमे पटना पत्रकार नगर थानाक्षेत्र के कंकड़बाग का रहने वाला धर्मवीर कुमार एवं मुंगेर के मुफसिल थानाक्षेत्र के बहादुर नगर का अंकित कुमार शामिल है.
बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार के अनुसार कुख्यात सौरभ पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. हाल ही में उसने शराब कारोबार से प्राप्त रकम के बंटवारे के विवाद में मुन्ना सिंह उर्फ कटैला सिंह की हत्या कर दी थी. साहेबपुर कमाल थानाक्षेत्र के खरहट से बलिया DSP के नेतृत्व में मिथिलेश कुमार को 80 कार्टून शराब,एक मास्केट, एक देशी कट्टा, एवं थ्री फिपटिन बोर का 15 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. नगर थानाक्षेत्र के ज्ञान भारती स्कूल के पास खड़े तीन संदिग्ध युवकों को ASI पुरुषोत्तम झा ने एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.
एसपी ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया है कि सदर DSP मनोज तिवारी, ऑपरेशन ASP अमृतेश कुमार, बलिया DSP अंजनी कुमार, टाउन थानाध्यक्ष त्रिलोक मिश्रा, साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मटिहानी थानाध्यक्ष धीरेंद्र पाठक ने अपने अपने क्षेत्र में छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है. एसपी के अनुसार अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ यह अभियान आगे और भी तेज किया जाएगा.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.