लखीसराय : भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित बीडीओ ने दी धर्म बदलने की धमकी
सिटी पोस्ट लाइव : भर्ष्टाचार देश के लिए उतना ही घातक है जितना इंसान के लिए जहर. लेकिन जब इस भर्ष्टाचार रुपी सांप के फन को कुचलने की बारी आती है तो कोई न कोई अर्चन बन जाता है. ताजा मामला लखीसराय जिले से जुड़ा है. जहां निलंबन से नाराज एक सरकारी अधिकारी ने धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी है. मामला जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के निलंबित बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने धमकी दी है कि अगर सात फरवरी तक उनके निलंबन को वापस नहीं लिया जाता है तो वो धर्म परिवर्तन कर लेंगे.
बीडीओ ने भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबन की कार्रवाई को अपने परिवार के लिए अपमान की बात बताई है. निलंबित बीडीओ ने कहा कि जिला पदाधिकारी ने बिना शोकॉज के ही आरोप पत्र गठित कर कार्रवाई के लिए राज्य मुख्यालय भेजा है. बीडीओ ने अपने आवेदन में कई गंभीर आरोप लगाते हुए जातिवादी एवं रातनीतिक दुर्भावना से कार्रवाई का आरोप लगाया. इस मामले में प्रभारी डीएम-सह-उपविकास आयुक्त विनय कुमार मंडल ने कहा कि बीडीओ द्वारा धर्म परिवर्तन की बात कहना न्यायसंगत नहीं है.
बीडीओ पर लगाए गए आरोपों पर जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने कहा कि हमारी सरकार न किसी को फंसाती है और न किसी को बचाती है वो निलंबन के विरुद्ध कोर्ट जाने के लिए स्वतंत्र हैं. जेडीयू नेता के मुताबिक रामगढ़ चौक प्रखंड के बीडीओ पहले से ही दागदार हैं. उनके विरुद्ध कई बार अन्य मामलों में भी भ्रष्टाचार का आरोप लग चुका है. इस तरह की बात करने से भ्रष्टाचार करने वाले बच नहीं सकते हैं. बहरहाल सस्पेंड हुए अधिकारी की ये धमकी जिले में लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.
Comments are closed.