एक लाख घूस लेते बीडीओ साहब चढ़े निगरानी विभाग के हत्थे, दो लाख की मांगी थी रिश्वत
सिटी पोस्ट लाइव : बुधवार को नए साल का आगाज हो रहा है. जश्न कि तैयारियां चल रही है. इतना ही नहीं कई लोग एक जनवरी को लेकर आउटिंग करने निकल चुके हैं. लेकिन इस नए साल के आगाज के पहले ही निगरानी विभाग ने एक बीडीओ साहब का हैप्पी न्यू ईयर बैड ईयर में बदल दिया. दरअसल साल के अंतिम दिन निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक लाख घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी उसके कार्यालय परिसर से ही की गई है.
जानकारी अनुसार वैशाली के राजापाकर प्रखंड के बीडीओ राजीव रंजन परिवादी पुरुषोत्तम कुमार से कार्यालय परिसर में हीं एक लाख की घूस ले रहे थे. तभी निगरानी विभाग के आफिसर्स ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि राजीव रंजन पैक्स चुनाव से संबंधित सभी कागजात समय पर देने के लिए दो लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद एक लाख में सौदा तय हुआ. परिवादी पुरूषोत्तम कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी. जिसके बाद निगरानी ब्यूरो ने धावा दल का गठन किया और इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
Comments are closed.