City Post Live
NEWS 24x7

लॉकडाउन में बाल काटने से इंकार करने पर नाई की हत्या, 7 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

लॉकडाउन में बाल काटने से इंकार करने पर नाई की हत्या, 7 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज.

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना बंदी का पालन करना बिहार के एक नाइ को महंगा पड़ा.उसे अपनी जान गंवानी पडी.बांका जिले के अमरपुर थाने के मैनमा गावं के कुछ युवकों ने लॉक डाउन में दाढ़ी बनाने से इंकार करने पर एक नाई की जान ले ली.सूत्रों के अनुसार  अमरपुर थाने के मैनमा के  नवटोलिया निवासी दिनेश ठाकुर का सैलून मैनमा में है, जो लॉकडाउन के कारण लगातार बंद रहा है. कुछ युवक दिनेश, विलास दास सहित कुछ युवक सैलून खोलकर बाल-दाढ़ी बनाने का दबाव दे रहे थे, लेकिन वह दुकान खोलने से इनकार करता रहा. शनिवार की शाम साढ़े सात बजे आरोपित युवकों में से विपिन, सुर, कालू सहित कुछ युवक उसे घर से बुलाकर ले गए, उसके बाद दिनेश रात में घर नहीं लौटा.

सुबह खोजबीन करने के बाद दिनेश का शव कुशहा पोखर के पास से बरामद किया गया.मृतक की पत्नी मुसी देवी के अनुसार  विलास दास सहित कुछ युवक दिनेश से लॉकडाउन होने के बावजूद भी सैलून खोलकर बाल-दाढ़ी बनाने की जिद कर रहे थे. वहीं दिनेश लॉकडाउन के चलते सैलून खोलने से इनकार करता रहा. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि, इसी बात से गुस्साए युवकों ने शनिवार की शाम घर से बुलाकर दिनेश की हत्या कर दी. कुल सात युवकों के खिलाफ अमरपुर थाने में हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.अब पुलिस मामले की खुद जांच कर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करेगी. हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले के दो आरोपितों सहित 7 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.