City Post Live
NEWS 24x7

बैंक मैनेजर हत्याकांड : परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, मां ने दी आत्महत्या की धमकी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बैंक मैनेजर हत्याकांड : परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, मां ने दी आत्महत्या की धमकी

सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव बैंक मैनेजर जयवर्द्धन के परिजनों से मिलने उनके गांव दामनखंधा पहुंचे जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से जंगल राज की वापसी हुई। उन्होंने विधि व्यवस्था के मामले में सरकार को पूरी तरह विफल बताया। उन्होंने हत्यारे को तुरंत गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल करवा कर सख्त से सख्त सज़ा देने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और परिवार के लोगों की सुरक्षा की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि वह पहले अपने जिले के ही एक महीने में हुआ अपराध का लिस्ट निकाल ले तब वह शासन सुशान की बाते करे, उन्होंने कहा कि नालन्दा की स्थिति तो तालिवान से भी बदतर हो गयी है इस घटना की जाँच एसआईटी टीम गठन कर तीन महीने के अंदर न्याय दिलाने की माँग किया, इतना ही नही एसपी को फोन कर पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की माँग की। इतना ही नहीं मृतक मैनेजर की मां ने सांसद पप्पू यादव से गुहार लगाते हुए अपने पूरे परिवार को सुरक्षा दिलाने की मांग की। पी़ड़ित परिवार ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के सहयोगी के द्वारा धमकी दी जा रहा है कि केस वापस ले लो नही तो अंजाम बुरा होगा।, मृतक बैंक मैनेजर की माँ ने कहा कि इस पूरी घटना की जाँच सीबीआई से नहीं कराई गयी और हमलोगों को न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरवाजे पर जाकर आत्महत्या कर लेंगे।

गौरतलब है कि नालंदा जिले के दामन खंधा गांव निवासी जयदेव दयाल के 38 वर्षीय पुत्र जयवर्द्धन शेखपुरा जिले के  मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की कसार शाखा में मैनेजर के पद पर पदस्थापित थें. 27 सितंबर को वे बैंक का काम निपटाकर पौने पांच बजे घर के लिए निकले थे. लेकिन रास्ते में ही उनका अपहरण कर हत्या कर दिया गया था। पुलिस ने उनके शव को तिलैया डैम्प में से बरामद किया था।हालांकि इस हत्याकांड में पुलिस 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। मगर उनकी हत्या किस कारण से की गयी इसका खुलासा नहीं हो सका है।

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.