राजधानी पटना में बैंक लूट की वारदात, 10 लाख दिन दहाड़े लूट भागे लफंगे.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने साल के आखिरी दिन एक बड़े बैंक लूट की वारदात को अंजाम दे दिया है.खबर के अनुसार एक दर्जन अपराधियों ने पटना जंक्शन से सटे वीणा सिनेमा हाल से सटे एक बैंक में दी दहाड़े डाका डाल दिया. बन्दूक की नोंक पर बैंक के कर्मचारियों को डरा धमाका कर लूटेरे सारा पैसा लूट ले गए.सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने लगभग दस लाख रूपये लूट लिया है.
घटना की सूचना मिलते ही तमाम वरीय पुलिस अधिकारी पहुँच गए हैं. जांच पड़ताल जारी है. पुलिस ने लूट की खबर मिलने के साथ पटना से बाहर निकालने के सारे रास्तों पर वाहनों का चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.लेकिन अभीतक लूटेरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.पुलिस बैंक में पहुँच चुकी है. जांच पड़ताल जारी है.पुलिस सीसीटीवी का विडियो खंगाल रही है.सूत्रों के अनुसार सभी लूटेरे नकाब पहने हुए थे.
राजधानी पटना में दी दहाड़े हुई इस बैंक लूट से पटना पुलिस सकते में हैं. पुलिस को आशंका इस बात की भी है कि किसी गैंग की जगह कुछ लफंगों का यह काम हो सकता है. नए साल का जश्न मनाने के लिए वो इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकते हैं.सूत्रों के अनुसार सभी लूटेरों की उम्र 18 साल से 25 साल के बीच की थी.पुलिस सीसीटीवी फूटेज और बैंककर्मियों से पूछताछ के आधार पर आगे की कारवाई कर रही है.
Comments are closed.