नालंदा में पीट गई पुलिस, लाज बचाने के लिए की फायरिंग, एक व्यक्ति घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नालंदा में अपराधियों ने जमकर तांडव किया है. ये तांडव पुलिसवालों के सामने पुलिसवालों के खिलाफ किया है देखने को मिला. एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला हो गया.पुलिस पर जमकर रोड़बाजी शुरू हो गई. पुलिस ने आत्म-रक्षार्थ फायरिंग की तो एक व्यक्ति घायल हो गया. सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति के पेट में गोली लगी है.
मानपुर थाना के सिंगथु गांव में सोमवार की देर रात पुलिस छापेमारी करने गई थी. छापामारी करने गई पुलिस पर अपराधियों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया. अपराधियों के पुलिस को खदेड़ने के लिए जमकर रोड़ेबाजी की. जब पुलिस ने अपनी जान बचाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी तो एक व्यक्ति जख्मी हो गया. उसके बाद स्थिति और भी बिस्फोटक हो गई. फायरिंग में गंभीर रुप से घायल व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.लेकिन पुलिस फिर्निंग में किसी के घायल होने की खबर से इंकार कर रही है.
खबर के अनुसार पुलिस पर उस समय हमला हुआ जब वह छापेमारी कर एक आरोपी को पकड़ कर ला रही थी. ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. पुलिस पर ईंट पत्थरों से जमकर हमला किया गया. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई. इस दौरान कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.लेकिन बेचारी पुलिस अपनी लाज बचाने में जुटी है. थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार राय का कहना है कि विजय पासवान को बदमाशों की गोली लगी है और इस मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.पुलिस टीम पर हमले और पुलिस फायरिंग में विजय पासवान के घायल होने की खबर को पुलिस गलत बता रही है.
Comments are closed.