City Post Live
NEWS 24x7

Follow Up: LJP नेता पर हमले का आरोपी ने फेसबुक पर लिखा- गांव का नाम करूंगा रोशन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Follow Up: LJP नेता पर हमले का आरोपी ने फेसबुक पर लिखा- गांव का नाम करूंगा रोशन

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना से 70 किलो मीटर दूर मोकामा में एलजेपी  नेता शंभू सिंह पर हमला करने वाला चंदन सिंह अपने  फेसबुक पर क्रांतिकारी और समाज सुधारक पोस्ट डाला करता था. इस हमले की वारदात को अंजाम देने के दिन भी सुबह में उसने फेसबुक पोस्ट पर अपनी नौकरी मिलने की तारीख का जिक्र करते  हुए बड़ी-बड़ी बातें लिखी थी. सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर के पद पर काम करनेवाले चन्दन सिंह ने हमले  की वारदात से पहले लिखा-‘ गावं का नाम रौशन करूँगा”. सुबह गावं का नाम रौशन करने का पोस्ट फेसबुक पर डाला और शाम होते-होते उसने एलजेपी नेता शंभू सिंह पर जानलेवा हमला कर दी.

इस हमले की वारदात को अंजाम देनेवाला  सिक्योरिटी कंपनी का सुपरवाइजर चंदन सिंह ने अपने दोस्त गौतम के साथ मिलकर इस जानलेवा हमले को अंजाम दिया. चंदन ने ही शंभू सिंह की हत्या की योजना बनाई थी. हालांकि किस्मत अच्छी थी कि एलजेपी नेता ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचा ली. प्रथमदृष्टया इस हमले की वजह एफसीआई विवाद बताया जा रहा है. लोगों के बीच चर्चा है कि इस हमले की असली वजह राजनीतिक है. लेकिन पुलिस घटना का राजनीतिक एंगल से भी जांच कर रही है.

शंभू सिंह मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति माने जाते हैं. अपने राजनीतिक विरोधियों से भी हमेशा हंसते मुस्कुराते बात करने वाले शंभू सिंह पर हमले से लोग हैरान हैं. किसी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर शंभू सिंह पर हमला क्यों  किया गया. चुनाव से कुछ महीने पहले सूरजभान के करीबी और स्थानीय प्रबंधन को देखने वाले नेता पर हमला किया जाना निश्चित तौर पर कई सवाल खड़े करता है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.