City Post Live
NEWS 24x7

ATM मशीन में कैश लोड करने वालों ने ही उड़ा लिए एक करोड़ 57 लाख रुपए

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के छपरा में एटीएम मशीन में कैश लोड करने वालों ने ही पैसों की हेराफेरी कर दी है. इस बात की जानकारी तब हुई जब जब इन्टर्नल ऑडिट की गई. बताया जाता है कि एटीएम कैश लोड करने वाले कर्मचारी लम्बे समय से थोडा-थोडा पैसा चोरी कर रहे थे. लेकिन जब इन्टर्नल ऑडिट की गई तो पता चला कि एसबीआई मेन ब्रांच के एटीएम और आईडीबीआई एटीएम में रुपए लोड करने वाले लोडरों ने एक करोड़ 57 लाख 35 हजार 4 सौ रुपए का गबन कर लिया.

इस मामले में सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड मुजफ्फरपुर के शाखा प्रबंधक सुभाष कुमार ने टाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड इंडिया वन टाटा इंडिकैश एटीएम लोडर द्वारा छपरा शहर के एसबीआई मेन ब्रांच तथा शिवनंदन पर स्थित आईडीबीआई एटीएम में पैसा लोडिंग का काम कंपनी के द्वारा किया जाता है. जब इसकी ऑडिट जांच की गई तो कैश का शॉर्टेज रहा. उसके बाद से लोडरो को बुलाया गया लेकिन इनकी चोरी पकड़े जाने की खबर मिलते ही ये लोग नहीं आए.

इस मामले में  5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मढौरा थाना क्षेत्र के पटेरी के मुन्ना कुमार पाठक, मांझी मुबारकपुर के शिवेश कुमार तिवारी, एकमा के परसागढ़ के नवल किशोर पांडेय, नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गांव के उज्जवल कुमार तिवारी तथा टाउन थाना क्षेत्र के धानुक टोला के दीपक कुमार का नाम शामिल है. आपको बता दें कि एटीएम में हेरा फेरी का यह सबसे बड़ा मामला सामने आया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.