City Post Live
NEWS 24x7

पटना पुलिस सोती रही, एटीएम को लूटने से ग्रामीणों ने बचाया

जिसे लेकर चोर भागने की फिराक में थे, बरामद कैश बॉक्स में कुल 17 लाख रुपये बचे थे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना शहर से लेकर ग्रामीण ईलाकों में चोरी के बढ़ते वारदात से लोगों की नींद भले ही उड़ गई हो लेकिन पटना पुलिस चैन की नींद सो रही है. बेखौफ चोरों ने बिहटा के राघोपुर में  एटीएम बूथ को ही निशाने पर ले लिया. कार से निकले बेखौफ चोरों ने राघोपुर में एसबीआइ के एटीएम को सवा घंटे तक हथौड़ा बरसाकर तोड़ डाला और कैश बॉक्स निकाल लिया. इस बीच चोरों को ग्रामीणों के आने की भनक लग गई और वे कैश बॉक्स को एटीएम बूथ के बाहर ही छोड़कर भाग निकले. हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान पुलिस को एटीएम में तोड़फोड़ की भनक तक नहीं लगी.

घटना पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग के पास हुई जहां पुलिस रात में गश्त करती रहती है. पुलिस की जांच में एटीएम के पास रेस्टोरेंट में सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि रात करीब 11 बजकर 17 मिनट पर विक्रम की तरफ से आई एक टवेरा गाड़ी एटीएम बूथ के पहले रुकी. मुंह पर गमछा बांधे हुए उसमें से चार लोग नीचे उतरे. चारों ने एसबीआइ बैंक के बाहर लगे एटीएम के चारों तरफ देखा.जब  एटीएम बूथ में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं दिखा तो चोर  एटीएम में घुसे और सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिया . फिर एटीएम के पिछले हिस्से को हथौड़े से तोड़ने लगे. कैश नहीं निकलने पर एटीएम की स्क्रीन को चकनाचूर कर दिया. इस पर भी जब चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके तो एटीएम के कैश बॉक्स को ही उखाड़ लिया .चोर कैश बॉक्स को लेकर गाड़ी की तरफ जा ही रहे थे कि उन्हें आसपास के लोगों के आने  की आहट हो गई और वे सभी डर से कैश बॉक्स को वहीं छोड़ कार में सवार होकर फरार हो गए.

कैश लोड करने वाली एजेंसी एनसीआरबी के अधिकारी की मानें तो एटीमए में पहले से आठ लाख रुपये लोड थे. गुरुवार को फिर 12 लाख रुपये लोड किए गए थे. बरामद कैश बॉक्स में कुल 17 लाख रुपये बचे थे, जिसे लेकर चोर भागने की फिराक में थे. एजेंसी की मानें तो 162 एटीएम बूथ पर सुरक्षा गार्ड नहीं हैं. जबकि जिले में मौजूद करीब 1400 एटीएम केंद्रों में महज बीस फीसद पर ही सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. थाना पुलिस को घटना की जानकारी शनिवार की सुबह हुई. बिहटा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिस समय घटना हुई उस समय गश्ती गाड़ी शुगर मिल रोड पर थी, जो वहां से करीब आठ किलोमीटर दूर है. मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्धों की पहचान में जुट गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.