जान पर खेलकर अररिया संग्राम पुलिस ने विदेशी शराब लदे ट्रक को किया जब्त, चालक गिरफ्तार
35 लाख रुपए से अधिक की शराब जब्त
सिटी पोस्ट लाइव : झंझारपुर के अररिया संग्राम ओपी पुलिस ने NH-57 पर विदेशी शराब से लदे ट्रक को जान जोखिम में डालकर चलते हुए ट्रक को आगे से घेर कर रोका और ट्रक समेत शराब को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। भारी ठंड और कुहासे के बीच अररिया ओपी के ASI उमेश राय और मात्र 4 गृह रक्षक दल के द्वारा फिल्मी स्टाइल में चलते हुए ट्रक के आगे पुलिस जीप खड़ी कर विदेशी शराब की भारी खेप जब्त किया है। झंझारपुर DSP आशीष आंनद ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि PB 13 X 9576 नम्बर की ट्रक से विदेशी शराब लदे ट्रक गुजर रही थी। जिसे पुलिस ने बरामद किया है।
इस ट्रक से पुलिस ने 599 कार्टून 11,142 बोतल और 5,387.250 लीटर शराब जब्त किया। जानकारों ने बताया कि इस शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपए से अधिक होने की संभावना है। इस ट्रक चालक पंजाब के अमृतसर निवासी जयमल सिंह के पुत्र श्रवण सिंह बताया जाता है। बताया जाता है कि झंझारपुर अनुमंडल थाना क्षेत्र में सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस के मुताबिक शराब लदे ट्रक मुजफ्फरपुर के नजदीक पहुंचने पर फोन करने के बाद गंतव्य स्थान पर पहुंचता। पटना मद्यनिषेध इकाई की टीम के सूचना पर अररिया संग्राम पुलिस की गश्ती दल शराब लदे ट्रक को रोका। इस पर अवसर ओपी अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सहनी, एसआई राधा मोहन सिंह आदि मौजूद थे।
Comments are closed.