City Post Live
NEWS 24x7

सहरसा के मारूफगंज में 50 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

उत्पाद विभाग को मिली कामयाबी,

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा के मारूफगंज में 50 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार. आज उत्पाद विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली. गुप्त सूचना पर उत्पाद अधीक्षक ने अपने नेतृत्व में सदर थाना के मारूफगंज में छापामारी कर जहाँ 50 बीटल रॉयल स्टेज शराब की बरामदगी की वहीँ कारोबारी विंनोद ठाकुर को दबोचने में भी कामयाबी हासिल की है . उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि उनका यह छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार में सबसे ज्यादा शराब सहरसा में जमा कर,यहाँ से विभिन्य इलाके भेजा जाता है.

 

आपको बता दें कि बीते दो महीने में जितनी शराब सहरसा में बरामद हुई है,उतनी शराब बिहार के किसी जिले में बरामद नहीं हुई है. बीते सोमवार को सदर थाना के प्रभारी एसएचओ पवन पासवान ने सदर थाना के सिमराहा में सड़क किनारे से 180 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की थी. हांलांकि उस बरामदगी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. बीते मंगलवार को एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने सदर थाना के गाँधीपथ के एक टूटे हुए घर से 18 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की थी. लेकिन यहां भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. लगातार शराब की भारी मात्रा में हो रही बरामदगी,यह जाहिर करने के लिए काफी है कि सहरसा शराब का बड़ा हब बन चुका है. सूत्रों की मानें तो कोसी दियारा इलाके में अरबों की शराब कारोबारी छुपा कर रखें हैं लेकिन कोसी नदी की वजह से वहां छापामारी करना,मिल का पत्थर है. इसमें कोई शक-शुब्बा नहीं है कि सहरसा में शराब पुलिस, प्रशासन और उत्पाद तीनों विभाग के गले की हड्डी बनी हुई है.

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें – मॉरिशस की राजधानी पोर्ट लुइस में शुरू हुआ 11वां विश्व हिन्दी सम्मेलन. 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.