City Post Live
NEWS 24x7

विधायक रश्मि वर्मा से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, हथियार और कारतूस भी बरामद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा से रंगदारी मांगने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी ने रंगदारी नहीं मिलने पर विधायक को जान से मारने की धमकी दी है। विधायक को धमकी मिलने के बाद प्रशासनिक से लेकर सियासी गलियारे तक में हड़कंप मच गय़ा था।

रंगदारी मांगने वाले आमिर खुसरो को पुलिस ने देसी पिस्तौल के साथ शनिवार को गिरफ्तार किया है। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आमिर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुरिहरवा टोला का रहने वाला है। उसके पास से देसी पिस्तौल, दो कारतूस, सेलफोन और रंगदारी मांगने में इस्तेमाल सिम कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार आमिर का आपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में भी इनरवा, शिकारपुर और मुफस्सिल थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है।

एसपी ने बताया कि अमीर खुसरो ने पिछले 11 सितंबर को इनरवा थाना क्षेत्र के व्यवसायी रजनीश कुमार से रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी थी। इसके बाद 22 नवंबर और सात दिसंबर को नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा को फोन कर रंगदारी मांगी थी।

बता दें कि विधायक से रंगदारी मांगने के बाद एसपी ने नरकटियागंज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की थी। टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच पुलिस आमिर खुसरो को गिरफ्तार कर लिया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.