बेगूसराय की कोर्ट से आर्म्स एक्ट में मंजू वर्मा की गिरफ्तारी का वारंट जारी
सिटी पोस्ट लाइव : सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व समाज कल्याण मंत्री को अबतक गिरफ्तार नहीं किये जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बिहार सरकार पर तल्ख़ टिपण्णी के बाद अब बेगूसराय जिले मंझौल अनुमंडल न्यायालय ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया है.गौरतलब है कि मंजू वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पटना हाईकोर्ट से पहले ही रद्द हो चूका है. इसके बाद से वह फरार चल रही है. मंजू की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर आज एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को लताड़ लगाई है. मंजू वर्मा के पति ने 1 दिन पहले ही सरेंडर किया है. लेकिन मंजू का अभी तक कोई पता नहीं है.
आर्म्स एक्ट में मंजू वर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट एसीजेएम कोर्ट की ओर जारी किया गया है.मुजफ्फरपुर कांड में जांच कर रही सीबीआई ने मंजू वर्मा के घर पर छापा मारा था जहां से कारतूस बरामद हुए थे. 17 अगस्त को चेरिया बरियारपुर थाना के श्रीपुर गांव में मंजू वर्मा के घर से छापेमारी में 50 अवैध कारतूस बरामद किया था. इस मामले में चंद्रशेखर और मंजू वर्मा को आरोपित किया गया था. उनके और उनके पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. तभी से मंजू वर्मा अपने पति चंद्रशेखर वर्मा के साथ फरार चल रही थी. मंजू वर्मा के पति ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया लेकिन मंजू वर्मा अभीतक फरार हैं.
कोर्ट ने मंजू वर्मा पर दबाव बनाने के लिए उनके पति चंद्र शेखर वर्मा को पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दे दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस चंद्रशेखर को दो दिनों के रिमांड पर लेगी. चंद्रशेखर की गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से पुलिस छापेमारी कर रही थी. आखिर में पुलिस ने कुर्की करने की बात कही जिसके बाद उसने बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
Comments are closed.