मुजफ्फरपुर में पकड़ा गया सेना का जवान, वाहन लूट गिरोह का है सरगना
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक ऐसे वाहन लूटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसका सरगना एक सेना का जवान है.पुलिस के अनुसार जिले में वाहन लूट की घटना को अंजाम देकर सबकी नींद हराम कर देने वाला गैंग का सरगना सरगना सेना का जवान है. वह अक्सर छुट्टियों में घर आने पर अपने घर के सदस्यों के साथ मिलकर वाहन लूट की घटना को अंजाम देता था. गिरफ्तार लूटेरे का नाम पुष्पराज है और वह फिलहाल पुणे के आर्टिलरी में तैनात है.
मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनियारी थाना के माधोपुर सुस्ता स्थित ब्रह्मस्थान के पास कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. सूचना के आधार पर डीएसपी पश्चिमी के नेतृत्व में नाकेबंदी कर छापेमारी की गई. इस दौरान लुटेरे कार से भागने लगे. कुछ दूर जाने के बाद लूटेरे की कार पलट गई और सभी लूटेरे धर दबोचे गए.
जब पुलिस ने पूछताछ शुरू किया तो पता चला कि इस वहां लूटेरा गैंग का सरगना एक सेना का जवान है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दो अपराधियों में एक सोनपुर के सबलपुर बभनटोली निवासी पुष्पराज कुमार सेना का जवान है. उसकी बहाली 2014 में हैदराबाद सेंटर से गैनमैन के तौर पर हुई थी. फिलहाल, उसकी तैनाती पुणे आर्टिलरी में है. उसके पिता जितेंद्र कुमार भी सेना में सूबेदार मेजर थे.इस सेना के जवान के साथ उसका मामा भी पकड़ा गया है जो मनियारी का रहनेवाला है. उसका नाम मृत्युंजय कुमार है.
पुलिस के अनुसार आरोपी सेना का जवान पुष्पराज 25 अक्टूबर को गोरखपुर से मुजफ्फरपुर आया था. वह अक्सर छुट्टियों में लूटपाट के लिए मुजफ्फरपुर आता था. वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था. पूछताछ में कई लोगों के नाम भी सामने आए हैं. गैंग में करीब 12-15 शातिर शामिल हैं.पुलिस के अनुसार जब यह सेना का जवान छुतियों में घर आता था ,लूटपाट की दर्जनों वारदात को अंजाम देकर वापस ड्यूटी पर चला जाता था. सेना का जवान होने की वजह से उसके ऊपर कोई शक नहीं करता था.
Comments are closed.