City Post Live
NEWS 24x7

दरभंगा में पुलिस लाइन के शस्त्रागार में शस्त्र एवं गोली गायब, रक्षकों पर लगा चोरी का आरोप

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

दरभंगा में पुलिस लाइन के शस्त्रागार से शस्त्र एवं गोली गायब, रक्षकों पर लगा चोरी का आरोप

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दरभंगा में पुलिस लाइन के शस्त्रागार से शस्त्र एवं गोली गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इस खुलासे के बाद पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. इसका खुलासा महालेखाकार (लेखा परीक्षा) की रिपोर्ट से हुआ है. ये मामला इसलिए और गंभीर है क्योंकि शस्त्रागार से शस्त्र और गोली को चुराने का आरोप किसी चोर पर नहीं बल्कि, रक्षकों पर ही लगा है. बता दें पुलिस लाइन में इस तरह का पहला मामला प्रकाश में नहीं आया है, बल्कि इससे पहले भी कई मामले उजागर हो चुके हैं.

हालाँकि यह मामला अन्य सभी मामलों से थोडा अलग है. क्योंकि जिन पदाधिकारियों और सिपाहियों पर आरोप लगे हैं उसमें में तीन अवर निरीक्षक, एक प्रचारी प्रवर, एक हवलदार और दो सिपाही का नाम सामने आया है. इसमें से कई काफी पुराने मामले हैं. इस मामले को लेकर महालेखाकार (लेखा परीक्षा)ने यह जानने की कोशिश की है कि शस्त्र और गोली नहीं लौटाने के संबंध में अब तक कार्यालय की ओर से क्या कार्रवाई की गई है और वर्तमान स्थिति क्या है. दो मामलों को नया मानते हुए यह पूछा है कि दोनों सिपाही वर्तमान में कहां पदस्थापित हैं साथ ही यह भी पूछा है कि क्या संबंधितों को कार्यालय के द्वारा नो ड्यूज सर्टिफिकेट निर्गत किया गया है कि नहीं.

आरटीआई कार्यकर्ता और मुजफ्फरपुर जिले के बलहा गांव निवासी अमित कुमार मंडल ने महालेखाकार (लेखा परीक्षा)के वर्ष 2014-17 के उपलब्ध कराए गए निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर मुख्य सचिव से कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस लाइन कार्यालय के जिला बल के द्वारा उपलब्ध कराए गए शस्त्रागार से अभिलेख के जांच में एक नहीं बल्कि, छह रिवाल्वर, एक पिस्टल और 114 कारतूस कम पाया गया है. जांच में पता चला कि जिन पदाधिकारियों ने ड्यूटी के लिए शस्त्र और गोली लिया था वे स्थानांतरण के बाद वापस करना मुनासिब नहीं समझे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.