City Post Live
NEWS 24x7

आर्म्स एक्ट मामलाः मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर ने HC में डाली अग्रिम जमानत याचिका

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

आर्म्स एक्ट मामलाः मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर ने HC में डाली अग्रिम जमानत याचिका

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के पूर्व समाज कल्याण मंत्री के फरार पति चंद्रशेखर ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. आर्म्स एक्ट के मामले में ये अग्रिम जमानत याचिका डाली गई है. चंद्रशेखर वर्मा के घर पर CBI छापेमारी में अवैध हथियार बरामद हुए थे. हथियार बरामदगी के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जिसके बाद हाईकोर्ट के द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. इस मामले में HC ने केस डायरी सौंपने का निर्देश दिया था. अब इस मामले में अगले सप्ताह फिर से सुनवाई होगी.

गौरतलब है कि पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने केस डायरी की मांग की है. न्यायाधीश सुधीर सिंह की एकल पीठ ने आज बुधवार को अपर लोक अभियोजक अजय मिश्रा को निर्देश दिया कि वे अगली सुनवाई तीन अक्तूबर को हाईकोर्ट में इस मामले से संबंधित केस डायरी प्रस्तुत करें.

सुनवाई के दौरान सीबीआई के अधिवक्ता को अदालत ने कहा कि मामला आर्म्स एक्ट का है. सीबीआई ने छापेमारी के बाद बिहार पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसका अनुसंधान भी बिहार पुलिस कर रही है. इसलिए बिहार पुलिस की केस डायरी देखने के बाद ही जमानत याचिका पर कोई आदेश कोर्ट देगा.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति का नाम आने के बाद सीबीआई ने जब मंजू वर्मा के पैतृक गांव के आवास पर छापेमारी की. 50 जिंदा कारतूस बरामद किये गये थे. सीबीआई ने इस संबंध में वहां के थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले को लेकर दायर प्राथमिकी पर अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई कोर्ट में हुई. अदालत ने इस जमानत याचिका पर अगली सुनवाई की तिथि तीन अक्तूबर निर्धारित किया है.गौरतलब है कि इस मामले में अभीतक मंजू वर्मा को भी हाई कोर्ट ने जमानत नहीं दी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.