सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर लगातार सिकंजा कसता जा रहा है. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में पति का नाम आने के बाद से ही मंजू वर्मा सीबीआई और पुलिस की निगाह में बनी हुई है. इसी क्रम में अब मंजू वर्मा पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. ये मामला 17 अगस्त को मंजू वर्मा के घर पर हुई सीबीआई की छापेमारी के बाद दर्ज किया गया है. बता दें शुक्रवार को सीबीआई ने मंजू वर्मा के 7 ठिकानों पर रेड मारी थी. जहां पटना के सरकारी बंगले पर 7 घंटों तक पूछताछ चली तो वहीं गृह जिले बेगूसराय में 6 घंटों की छापेमारी के बाद कई अहम् दस्तावेज और कुछ सीडी और कई जमीन के कागजात, बैंकों के पासबुक, चेकबुक, फोटो एल्बम अपने साथ पटना ले गयी थी.
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान मंजू वर्मा के घर से सीबीआई की टीम को 50 जिंदा कारतूस मिले थे. इस मामले में सीबीआई के डीएसपी ने चेरिया बरियारपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. मंजू वर्मा ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में अपने पति पर उठ रहे सवालों के बाद इस्तीफा दिया था. गौरतलब है कि शुक्रवार को मंजू वर्मा के अलावा मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के पैतृक गांव पचदही, मुजफ्फरपुर स्थित आवास, ठाकुर के साले और स्थानीय पत्रकार रीतेश अनुपम के मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर भी सीबीआई ने रेड किया था.
मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद से बिहार की राजनीति लगातार उबाल पर है. मंजू इस मामले में शुरू से ही खुद को और अपने पति को निर्दोष बताती रही हैं, हालांकि उनके पति इस मामले में अभी तक मीडिया के सामने नहीं आये हैं. जबकि सीबीआई लगातार मंजू वर्मा पर दविश बना रही है. बता दें मुजफ्फरपुर सेक्स कांड में शनिवार को पूर्व समाज कल्याण मंत्री दामोदर रावत के बेटे राजीव रावत के ब्रजेश ठाकुर से अंतरंग संबंध को लेकर जेडीयू ने राजीव रावत को पार्टी से निकाल दिया था.
Comments are closed.