City Post Live
NEWS 24x7

अररिया मॉब लिंचिंग का सामने आया वीडियो, जान की भीख मांगता दिखा सख्स

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अररिया मॉब लिंचिंग का सामने आया वीडियो, जान की भीख मांगता दिखा सख्स

सिटी पोस्ट लाइव : अररिया सिकटी थाना क्षेत्र के सीमरवनी गांव में रविवार की रात ग्रामीणों द्वारा मवेशी चोरी के आरोप में, रानीकट्टा गांव निवासी मो. काबुल को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिये जाने के मामले में एक विडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद रानीकट्टा व सीमरवनी गांव में तनाव व्याप्त है. इस तनाव को देखते हुये सिकटी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने सीमरवनी गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है. जबकि थाना अध्यक्ष ने बताया कि और पीलिस बलों के लिये एसडीपीओ से कहा गया है. इस हत्या के विरोध में रानीकट्टा के ग्रामीणों ने मंगलवार को कालू चौक पडरिया के पास घंटो सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया. बाद में प्रमुख प्रतिनिधि के समझाने पर सड़क जाम को हटाया गया. वायरल विडियो में मो. काबुल ग्रामीणों से अपने जान की भीख मांग रहे हैं, वीडियो में कह रहे हैं कि मुझे किसी चीज की कमी नहीं है. मै क्यों चोरी करू मुझे शराब पीलाकर यहां लाया गया है.

काबुल पूर्व के पंचायत सचिव पति को कह रहे हैं कि मेरी जान बक्श दो, इसके बदले में मैं तुम्हें जमीन दंगा. वह यह भी कह रहा था कि मैं पांच साल मुखिया रहा जिसमें तुम पंचायत सचिव थे. विडियो वायरल होने के बाद बहुत से लोगों का कहना है कि मो. काबुल कुख्यात अपराधी था, लेकिन वह गाय नहीं चुरा सकता है, हां यदि कोई बड़ी घटना होता तो माना जा सकता था, विडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मो. काबुल को साजिश के तहत हत्या की गयी है. विडियो में जिन लोगों का नाम आ रहा है यदि पुलिस उन लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ करे तो सही बात सामने आ जायेगी.

गौरतलब है कि महज 72 घंटे के दौरान नालंदा और अररिया में भीड़ तंत्र ने पीट-पीटकर तीन लोगों की हत्या कर दी. अररिया में जहां 30 दिसंबर की रात एक घटना हुई. वहीं नए साल के दूसरे दिन यानि 2 जनवरी को नालंदा में भीड़ का खौफनाक चेहरा दिखा. 72 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या से जहां नालंदा के दो गांव में तनाव का माहौल है. वहीं इस घटना के बाद से गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.