City Post Live
NEWS 24x7

बनारस के JHV मॉल में दो लोगों की हत्या का आरोपी ईनामी अपराधी आरा में गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बनारस के JHV मॉल में दो लोगों की हत्या का आरोपी ईनामी अपराधी आरा में गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : बढ़ते अपराधिक वारदातों के बीच आरा पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. आरा ( भोजपुर ) पुलिस ने वाराणसी JHV मॉल में दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी यूपी में 50 हज़ार रुपये के इनामी अपराधी कुंदन को मुठभेड़ के बाद  जिंदा धर दबोचा है. भोजपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि विगत माह आरा कोर्ट के हाजत से फरार कुख्यात अपराधी हीरो फरार होने के बाद से ही आरा शहर में व्यवसायियों और कोचिंग संचालकों के साथ-साथ बड़े-बड़े शोरूम में दहशत और आतंक मचा रखा था. विगत कई दिनों में इन लोगों ने कई स्थानों पर लगातार गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस को मंगलवार को दिन में गुप्त सूचना मिली थी कि हीरो अपने गैंग के साथ पीरो आने वाला है जिसमें वो लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने वाले हैं.

पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान मनीष उर्फ हीरो को मार गिराया गया. मौके से वाराणसी JHV मॉल में अंधाधुंध गोलीबारी कर दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी और यूपी में 50 हज़ार रुपये के इनामी अपराधी कुंदन को कड़ी मशक्कत के बाद खदेड़कर उसके साथी अभिषेक कुमार के साथ गिरफ्तार किया गया.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पुलिस मुठभेड़ में कुल 5 शातिर अपराधी शामिल थे. पुलिस अधीक्षक ने हालांकि यह भी कहा कि पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई थी जिसमें हीरो की गोली लग गई जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पिछले महीने की 31 तारीख को यूपी के इनामी अपराधी कुंदन ने अपने दो अन्य साथियों ऋषभ और आलोक के साथ JHV मॉल में अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों गोपी और सुनील की हत्या कर दी थी. जबकि दो अन्य लोग चंदन और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सूत्रों ने बताया था कि उस वक्त आलोक के रूम पार्टनर रोहित ने कुंदन और ऋषभ को हथियार के साथ JHV मॉल में प्रवेश कराया था.

गौरतलब है कि JHV मॉल में दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी आलोक उपाध्याय को क्राइम ब्रांच पदाधिकारी विक्रम सिंह और इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने आरा से ही पीछा कर कैंट स्टेशन पर गिरफ्तार किया था. JHV मॉल हत्याकांड के बाद से ही यूपी पुलिस ने कुंदन, आलोक और ऋषभ पर 50-50 हजार रुपए का इनाम रखा था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.