‘सासाराम स्टेशन परिसर पर तोड़ फोड़ करने वाले किसी भी उपद्रवियों को बक्शा नही जाएगा’
सिटी पोस्ट लाइवः सासाराम जंक्शन पर रेलवे में निजीकरण को लेकर सोशल मीडिया पर फैले अफवाह के बाद शुक्रवार को छात्रों द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन तोड़-फोड़ एवं उपद्रव का जायजा लेने शनिवार को रेल एसआरपी,पटना सुजीत कुमार ,रेल डीएसपी गया सुनील कुमार, एवं सासाराम,एसडीपी हृदय कांत सासाराम ज. पहुँचे। रेल एसआरपी,पटना सुजीत कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुएं कहा कि रेलवे की निजीकरण की सूचना पूरी तरह से अफवाह है जो सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाया गया था। उन्होंने कहा कि रेल विभाग द्वारा पहले ही यह नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है कि इस तरह के बातों में कोई सच्चाई नहीं है। साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से छात्रों से अनुरोध किया कि छात्र सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे हैं अफवाह पर ध्यान ना दें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शन के नाम पर उपद्रव कर रहे असामाजिक तत्वों को वीडियो फुटेज के जरिए चिन्हित करके अन्य छात्रों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।तोड़-फोड़ एवं उपद्रव मचाने वाले किसी भी शक्स बख्शा नही जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार को सासाराम रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने रेलवे के निजीकरण को लेकर सोशल मीडिया पर फैले अफवाह पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। धीरे-धीरे यह प्रदर्शन उग्र होती गई। वहां मौजूद छात्रों ने रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचानी शुरू कर दी। जिसे देख घटना स्थल पर स्तिथि को नियंत्रण करने पहुँचे डीएम,रोहतास पंकज दिक्षित एवं एसपी रोहतास सत्यवीर सिंह ने छात्रों को बहुत समझाने की कोशिश के लेकिन नाकाम रहे। मजबूरन पुलिस प्रसाशन को उग्र प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठियां चटकानी पड़ी । जिस पर छात्र और उग्र हो गए और रोडेबाजी शुरू कर दी जिसमें दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को बेकाबू देख पुलिस को आंसू गैस छोड़ने पड़े। जब इससे भी उग्र छात्र नही माने तो पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। वही उपद्रव कर रहे दर्जनों असामाजिक तत्वों को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
सोमवार को सासाराम रेलवे स्टेशन पर रेलवे के निजीकरण पर फैले अफवाह के बाद निजीकरण के खिलाफ में आंदोलन के नाम पर किए गए तोड़फोड़ एवं रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर कूल 18 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अमनदीप पिता छोटन साह अमरा तलाव, धनजी कुमार पिता महेंद्र सिंह ग्राम रंगपुर दरिगावँ, रामप्रवेश पाल पिता राम प्रतिपाल ग्राम मझियावं कैमूर, महावीर कुमार पिता रामेश्वर पाल ग्राम घटिकन शिवसागर, सुनील कुमार पिता राम प्रसाद राम ग्राम दुइया चेनारी, राहुल कुमार पिता शिव कुमार सिंह ग्राम विक्रम बिगहा नासरीगंज, सुशील कुमार रजक पिता अवधेश रामन डीहराडीह बिक्रमगंज, चंदन कुमार पिता संजय महतो ग्राम मंगराव नासरीगंज, प्रमोद पाल पिता राम चंद्र पाल ग्राम अकोड़ा शिवसागर, रंजीत कुमार पिता अक्षयवर सिंह ग्राम देवडीह चेनारी, अमन कुमार पिता स्व० रामेश्वर सिंह ग्राम देव डिही चेनारी, चंदन कुमार पाठक पिता राम इकबाल पाठक ग्राम बिशुनपुरा नौहट्टा, राजेश कुमार पिता श्याम बिहारी सिंह ग्राम मगजपुरा चेनारी, चंदन कुमार पिता कन्हैया सिंह ग्राम पटनवा सासाराम, विपिन कुमार पिता रामजी सिंह ग्राम विशुनपुरा कुदरा, दीपक कुमार पिता सत्येंद्र कुमार सिंह ग्राम बन्नावर नासरीगंज, बजरंगी कुमार पिता रामायण सिंह ग्राम कुशडिहरा करगहर, चंदन कुमार यादव पिता निर्मल यादव ग्राम कुशडिहरा, करगहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.