सिटी पोस्ट लाइव: सरकार के पूरे प्रयास करने के बावजूद बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रही. राजधानी में इंडिगो स्टेशन मैनेजर की हत्या का मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ और इस मामले में अभी तक कोई पुख्ता सबूत भी नहीं मिला है. वहीं अब राजधानी से एक और हत्या का मामला सामने आ रहा है. दरअसल, आज राजधानी में एक वकील के मुंशी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है.
यह घटना राजधानी के जानीपुर की जहां हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं वकील के मुंशी की पहचान पालेश्वर पाठक (60 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, हर दिन की तरह वो नारायपुर स्थित अपने घर से तैयार होकर कोर्ट के लिए निकले थे. घर से कुछ दूर आगे जाने के बाद ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें अपना शिकार बनाया और गोली मारकर आसानी से फरार हो गए.
वहीं मुंशी जी के ज्यादा खून बह जाने की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं इस खबर की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद जानीपुर और नौबतपुर थाना की टीम मौके पर पहुंच गयी. खबर की माने तो, पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि वारदात की पीछे की वजह जमीन विवाद का मामला सामने आया है. मुंशी जी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं थाने में एफआईआर भी दर्ज किया गया है और पुलिस इस मामले में नामजद लोगों से बातचीत की जा रही है और छानबीन जारी है.
Comments are closed.