City Post Live
NEWS 24x7

दहेज में मनपसंद बाइक न मिलने से नाराज पति ने पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

दहेज में मनपसंद बाइक न मिलने से नाराज पति ने पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में दहेज हत्या, नशा मुक्ति, बाल विवाह के खिलाफ सरकार के द्वारा मानव श्रृंखला आयोजित हुई थी. लेकिन इसका भी असर बिहार में दहेज़ दानवों पर दिख नहीं रहा है. लगातार दहेज को लेकर विवाहिताओं की हत्या का मामला सामने आ रहा है, एक बार फिर पटना से सटे बिक्रम में दहेज में अपने पसंद की बाइक न मिलने से नाराज पति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. पूरा मामला बिक्रम थाना क्षेत्र के वज़ीपुर गांव का है, जहाँ एक नाराज पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने नहर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की माँ ने बताया कि अपनी बेटी की शादी तीन साल पहले की थी, उस वक्त से उसके पति द्वारा अपने पंसद की बाइक की मांग हो रही थी और न देने पर बेटी को लगातार प्रताड़ित करते थे और अंत मे उसे सबने मिलकर मार दिया और शव को ठिकाना लगाने के लिए गांव के बगल में सोन नहर के बगल की झाड़ियों में छुपा कर फरार हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक महिला के पति और ससुराल वालों ने उससे अपाची बाइक मांग कर रहे थे. जो कि नहीं दे पाने के कारण उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. महिला की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. फ़िलहाल पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर ससुर, सास, दामाद और ननद पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. वैसे बता दें कि दो दिन पहले भी पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव में भी एक विवाहित की दहेज को लेकर हत्या कर दी गयी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला का कोई असर इन जैसे दहेज दानव पर नहीं दिख रहा है. लगातार दहेज को लेकर हत्याएं की जा रही है अब देखना होगा कि इस मामले में विक्रम पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करती है.

पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.