City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस नेता राजो बाबू की हत्या से जुड़ा अनंत सिंह का ऑडियो वायरल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

कांग्रेस नेता राजो बाबू की हत्या से जुड़ा अनंत सिंह का ऑडियो वायरल

सिटी पोस्ट लाइव : हत्या की सुपारी देने के फोन रिकॉर्डिंग में फंसे मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का एक और ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. ये ऑडियो और भी ज्यादा बवाली है क्योंकि यह कांग्रेस के धाकड़ भूमिहार नेता रजो सिंह की हत्या से जुड़ा है.गौरतलब है कि अभी  मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह AK -47 मामले में न्यायिक हिरासत मे जेल में  हैं .इस बीच यह दूसरा ऑडियो वायरल हो गया है. गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राजो सिंह की 9 सितंबर 2005 को गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई थी जब वे जिला कांग्रेस कार्यालय में शाम 7:00 बजे लोगों के साथ बैठे हुए थे.

कांग्रेस के दिग्गज नेता राजू बाबू की हत्या से संबंधित एक ऑडियो में राजो सिंह की हत्या करवाने का दावा अनंत सिंह कर रहे हैं. ऑडियो में विधायक ये खाते सुने जा रहे हैं कि उन्होंने ही राजो बाबू की हत्या करवाई.मैंने ही  जेडीयू  के वरिष्ठ नेता और मुंगेर से सांसद ललन सिंह को टिकट दिलवाया. जब राजो बाबू चुनाव मैदान से हटने को तैयार नहीं थे तो 25 लाख रुपए देकर उन्हें बिठाया. फिर भी जब वो नहीं माने तो उन्हें मरवाना पड़ा. बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद पुलिस अनंत सिंह से एक बार फिर पूछताछ कर सकती है.

गौरतलब है कि मोकामा के विधायक अनंत सिंह कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या की साजिश रचने के मामले में  ऑडियो वायरल होने के बाद अपना ऑडियो टेस्ट करवा चुके हैं.उनका वॉइस सैंपल अभी लैब में है. जांच रिपोर्ट आने के बाद यह पता चलेगा की हत्या की साजिश रचने वाला ऑडियो बाहुबली विधायक की है या नहीं.लेकिन यह मामला जब तक खत्म होता तब तक एक नया आफत विधायक के सिर खड़ा हुआ है.इस ऑडियो के आने के बाद से पुलिस पदाधिकारी भी परेशान हैं हालांकि इस मसले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. दूसरी तरफ ऑडियो आने के बाद विधायक के खेमे में हड़कंप मच गया है.मोकामा विधायक के करीबी बंटू सिंह ने इस ऑडियो को लेकर सफाई देते हुए कहा है कि यह टेप एडिट किया गया है.यह ऑडियो विधायक को फंसाने के लिए जानबूझकर वायरल किया गया है.

सिटी पोस्ट इस वायरल ऑडियो की सत्ययता की पुष्टि नहीं करता है. सच क्या है ये तो वौइस् टेस्ट के बाद ही पता चलेगा. लेकिन अगर ये सच साबित हुआ तो अनंत सिंह के साथ साथ और भी कई बड़े नेताओं की मुश्किलें बढ़ेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.