अनंत सिंह के करीबी कन्हैया कुमार पुलिस हिरासत में, गोलीबारी में हुआ था घायल
सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि कन्हैया कुमार को उसके दो पुराने साथियों प्रताप और ऋषि ने गोली मारकर लहूलुहान कर दिया था.इस हमले में घायल कन्हैया को पटना के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.मिली जानकारी के अनुसार अब कन्हैया कुमार के हालत में सुधार हुआ है. सुधार होने के बाद कन्हैया कुमार को आईसीयू से बाहर निकाला गया. बाहर आते ही पुलिस ने कन्हैया को हिरासत में लिया है.
गौरतलब है कि कन्हैया बहुत कांडों का वांछित रहा है. कन्हैया को मेडिकल ट्रीटमेंट खत्म होते ही पुलिस जेल भेजेगी. फ़िलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. अनंत सिंह के करीबी कन्हैया कुमार पर मोकामा के बेढ़ना गांव में जानलेवा हमला हुआ था. कन्हैया पर अपराधियों ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी जिसमें उसे एक गोली पेट में लगी थी. इस हमले के आरोप में आरोपी ऋषि और प्रताप को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस वारदात के बाद सियासत भी जमकर हुई.
गौरतलब है कि अनंत सिंह पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है. पुलिस लगातार उनके सहयोगियों के घरों पर छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी से अनंत सिंह के समर्थकों के बीच हडकंप मचा हुआ है. अनंत सिंह का आरोप है कि जान बुझकर उनके लोगों को पुलिस निशाना बना रही है.गौरतलब है कि अनंत सिंह ने बिहार सरकार के मंत्री ललन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुंगेर से वो लोक सभा चुनाव में ललन सिंह के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं.
Comments are closed.