दारोगा-कांस्टेबल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के बहुचर्चित दारोगा-कांस्टेबल हत्याकांड को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने इस मामले की मुख्य आरोपी मीना अरूण को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि छपरा के मढ़ौरा में अपराधियों और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में दारोगा मिथिलेश साव और कांस्टेबल शहीद हुए थे। अब इस मामले में जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मीना अरूण की गिरफ्तारी छपरा स्थित जिला परिषद कार्यालय से हुई है. पुलिस के हत्थे चढ़ी मीना अरूण छपरा की जिला परिषद अध्यक्ष हैं, उनको छपरा के सदर डीएसपी अजय कुमार ने गिरफ्तार किया. इससे पहले हत्या के इस मामले में एक अन्य आरोपी अभिषेक सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया था.
पुलिस जिला परिषद अध्यक्ष को गिरफ्तार करने के बाद छपरा नगर थाना लाई है और फिहलाल छपरा के एसपी हर किशोर राय उनसे पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि 20 अगस्त को छपरा के मढौरा में पुलिस टीम पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. फायरिंग में दारोगा मिथिलेश कुमार को गोली लगी थी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनके साथ ही सिपाही फारूक अहमद और संजीव कुमार भी जख्मी हुए जिसमें फारूक अहमद की मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को सन्न कर दिया था.
Comments are closed.