अनंत सिंह को भागलपुर से लाया गया पटना, एके-47 मामले में कोर्ट में हुए पेश
सिटी पोस्ट लाइवः मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को भागलपुर सेंट्रल जेल से पटना लाया गया है। बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में वे पेश हुए हैं। बता दें कि मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सामना होने वाला है। दरअसल अनंत सिंह को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने की मंजूरी मिल गई है।
22 नवंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। जिसमें अनंत सिंह भी भाग लेंगे. आपको बता दें कि अनंत सिंह के बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी के बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती रही हैं। कई दिनों तो फरार रहने के बाद अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था। दिल्ली से पटना लाये जाने के बाद बाढ़ कोर्ट ने उन्हें बेउर जेल भेजा था बाद में उन्हें भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस इस मामले में उन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ भी कर चुकी है।
Comments are closed.