सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लॉकडाउन के बीच लोगों ने सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने की ठान ली है. एक के बाद एक कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में खबर गोपालगंज से सामने आ रही है. जहां, एक शादी समारोह में हवाई फायरिंग की खबर सामने आ रही है. यह मामला जिले के कुचायकोट के उचकागांव की है. वहीं, इससे जुड़ा विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो में एक युवक ऑर्केस्ट्रा के दौरान पिस्तौल लहराने और फायरिंग करते हुए दिख रहा है.
वहीं, इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी. जिसके बाद एसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही कहा कि, जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अवैध हथियार होने पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी. बता दें कि, सूबे के जिलों में शादी-विवाह जैसे समारोहों पर हर्ष फायरिंग आम बात हो गयी है. इससे पहले कल ही औरंगाबाद से हर्ष फायरिंग की खबर सामने आई थी, जिसमें एक महिला को गोली लग गयी थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
Comments are closed.