City Post Live
NEWS 24x7

साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच बेरोजगारों से बड़ा धोखा, वेबसाइट बना निकाल दी वैकेंसी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले दिनों लोगों के एटीएम से पैसों की निकासी की गई. फिर सेक्‍सटॉर्शन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. वहीं एक और मामला सामने आया है. जिसमें नौकरी के नाम पर ठगने का खुखुलासा हुआ. शातिर साइबर अपराधियों ने बेल्ट्रॉन की मूल वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाई और फिर नौकरी के लिए बकायदा वैकेंसी भी निकाल दी. इस फर्जी वेबसाइट के माध्यम से जालसाज शातिरों ने अभ्यर्थियों से ठगी का मंसूबा पाल रखा था.

इस मामले में बेल्ट्रॉन के परियोजना पदाधिकारी जाहिद लतीफ ने पटना के शास्त्रीनगर थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बेल्ट्रॉन ने लोगों से ऐसी फर्जी वेबसाइट से बचने की नसीहत दी है और कहा है कि लोग फर्जीवाड़ा के चक्कर में ना पड़ें. शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने इस पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. बेल्ट्रान की ओर से दर्ज एफआईआर में यह बताया गया है कि बेल्ट्रॉन की मूल वेबसाइट bsedc.bihar.gov.in है जबकि शातिरों  द्वारा बनाई गई फर्जी वेबसाइट bsedc. bihar gov.co. in है.

बेल्ट्रॉन के अधिकारियों का कहना है कि उनके यहां से नौकरी के लिए किसी तरह की कोई वैकेंसी निकाली ही नहीं गई है. वहीं पुलिस IP address के जरिए अपराधियों तक पहुँचने की कोशिश कर रही है. जाहिर है साइबर क्राइम के बढ़ते मामले ने पुलिस के होश उड़ा रखे हैं. लगातार इस तरह के मामलों में तेजी देखि जा रही है. जिसपर लगाम लगा पाना काफी मुश्किल है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.