City Post Live
NEWS 24x7

पीड़ित छात्रों से मिलने बेगूसराय पहुंचे आलोक मेहता, पुलिसिया कार्यशैली पर उठाये सवाल

4 छात्रों को अगवा कर किया गया था अमानवीय व्यवहार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पीड़ित छात्रों से मिलने बेगूसराय पहुंचे आलोक मेहता, पुलिसिया कार्यशैली पर उठाये सवाल

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में कुशवाहा छात्रावास के 4 छात्रों को अगवा कर मारपीट व अमानवीय व्यवहार से पीड़ित छात्रों से मिलने राजद के प्रदेश महासचिव आलोक मेहता सदर अस्पताल पहुंचे. आलोक मेहता ने सदर अस्पताल में भर्ती घायल सभी छात्रों से मिलकर उनका हालचाल जाना, जबकि घटना की कड़ी निंदा की. बता दें इससे पहले शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा भी इन पीड़ित छात्रों से मिले थे. उपेन्द्र कुशवाहा ने इस घटना को बेहद शर्मसार कर देनेवाली घटना बताते हुए कहा था कि जिला प्रशासन 3 महीने के अंदर स्पीडी ट्रायल चला कर दोषी लोगों के खिलाफ कारवाई करे ताकि फिर ऐसी घटना की पुनरावृति न हो.

बताते चलें बेगूसराय के कुशवाहा छात्रावास में  24 अक्टूबर की रात अपराधियों ने छात्रावास से चार छात्रों को जबरन उठा लिया. उन्हें अगवा करने के बाद उनके साथ जो कुछ किया वह शर्मसार कर देनेवाली घटना थी. छात्रों की पहले जमकर पिटाई की गई. लेकिन जब पिटाई करने से भी उनका जी नहीं भरा तो उन्हें बन्दूक की नोंक पर आपस में अप्राकृतिक यौनाचार करने को मजबूर किया. इस अप्राकृतिक यौनाचार का विडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.

लेकिन बात यहीं ख़त्म नहीं हुई. ये शर्मसार कर देने वाली घटना के बाद चारों छात्रों के हाथ में शराब की बोतल देकर उनका विडियो बनाया. ढेर सारी तस्वीरें खिंची. इतना से भी उनका जी नहीं भरा तो चारों छात्रों के पैर में गोली मार दी. बच्चे दर्द से चीख चिल्ला रहे थे और ये हैवान ठहाका लगा रहे थे. फिर उनकी नागिन  तस्वीरों के साथ यौनाचार के विडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. जब तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई तो मामला उजागर हुआ. उन्हीं छात्रों से मिले आलोक मेहता ने ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.