City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : शराब माफियाओं का विरोध करना पड़ा महंगा, युवक की गोली मारकर हत्या

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रोहतास : शराब माफियाओं का विरोध करना पड़ा महंगा, युवक की गोली मारकर हत्या

सिटी पोस्ट लाइव : सुशासन बाबू के लाख कोशिशों के बाद भी बिहार में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. ताज़ा मामला जिले के काराकाट प्रखंड के डीहरा का है. जहां शराब माफियाओं ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. गौरतलब बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शारब की बिक्री धड़ल्ले से की जारी है. शराब माफियाओ के खिलाफ पुलिस भी बौनी साबित हो रही है जिसके चलते शराब माफियाओं के हौसले  सातवें आसमान पर है.

जानकारी के के अनुसार डीहरा गावँ में लगातार शराब का कारोबार फलफूल रहा है. जिससे आए दिन शराब माफिया और ग्रामीणों के बीच झड़प होती रहती है. उसी सिलसिले में शराब माफियाओं ने गांव के ही एक व्यक्ति को शराब के विरोध करने पर गोली मार दी. जिसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. इतना ही नहीं शराब माफियों ने एक और बुज़ुर्ग को भी जम कर पीटा पिटाई से बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया. वही गांव वालों का आरोप है कि पुलिस की देख रेख में ही शराब की बिक्री बदस्तूर की जाती है, जिसे रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. पुलिस को सब कुछ मालूम रहते हुए भी शराब माफियाओं के खिलाफ कुछ नहीं करती. बहरहाल इस घटना बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बिक्रमगंज- डेहरी सड़क को जाम कर दिया, जिसके बाद वहां गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

हजारो महिला, पुरुष आक्रोशित होकर बिक्रमगंज-डेहरी पथ को जाम कर दिया. इस दौरान विभिन्न समाजिक संगठनों के नेत़ाओ एवं कार्यकार्ताओ द्वारा सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे थे. इनमे मे दिलीप राम अध्यक्ष राष्ट्रीय अम्बेडकर चेतना मंच, संत रविदास आश्रम अध्यक्ष चन्द्रशेखर राम, सचिव अक्षय राम, पुर्व मुखिया, सुनिल जी, बसपा जिला अध्यक्ष उपेन्द्र चौधरी,बसपा कार्यकर्ता राकेश राम, बंधु प्रसाद, निर्मल राम गोरख राम, उपेन्द्र राम , भैयाराम भारती प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता राष्ट्रीय अम्बेडकर चेतना मंच ,भाकपा माले नेता राजेन्द्र यादव, भैयाराम पासवान, बादशाह पासवान, शिव कुमार शर्मा मुखिया, तुलसी यादव, वलिराम मिश्रा वरीय नेता, दिनेश डीलर ,संजय राम ,अजित दास, बशिष्ट राम, उमेश शर्मा नेता,सुनिल राम, आदि लोग थे.

बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार सिंह और डी.सी.एल.आर. आक्रोशित लोगो को समझने का प्रयत्न किया लेकिन वो अपनी मांगों पर अड़े रहे. अन्त मे पुलिस अधीक्षक. रोहतास सत्यवीर सिंह को आना पड़ा. आंदोलनकरियो को समझाया और भरोसा दिया कि पुलिस अपराधियो को नहीं बख्शेगा. मृतक के परिजन से पुलिस अधीक्षक रोहतास मीलकर साथ ही डिहरा गाँव जा कर घटना स्थल का जायजा लिया.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.