पटना : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े शराब से लदी मिनी ट्रक
सिटी पोस्ट लाइव : अवैध शराब के खिलाफ लगातार हो रही पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद बेखौफ शराब तस्कर सक्रीय हैं. पहले जहां होली को लेकर शराब तस्करी की जा रही थी, तो अब अब चुनाव को देखते हुए विदेशी शराब की बड़ी बड़ी खेप राजधानी पटना के अंदर लाई जा रही है. ताजा मामला पटना के शाहपुर थानाक्षेत्र की है, जहां शाहपुर पुलिस को इन अवैध शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.
शाहपुर पुलिस ने हथियाकंद सराय इलाके से भारी मात्रा में विदेशी शराब से लदी एक मिनी ट्रक बरामद की है. ट्रक में फर्नीचर की आर में शराब को हरियाणा से पटना लाया जा रहा था. ट्रक में 100 से ज्यादा विदेशी शराब के कार्टन लदे थे, जिन्हें नए फर्नीचर के पीछे छिपाकर तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. और इस कार्रवाई में कामयाबी हासिल की. हालांकि पुलिस की इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, लेकिन पुलिस ने सैकड़ो कार्टन विदेशी शराब के साथ एक ट्रक और तीन बाइक को जब्त किया है.
इस शराब को हरियाणा से पटना लाने वाले शराब तस्करों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. शाहपुर पुलिस इस कार्रवाई को चुनाव के मद्देनजर एक बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि पुलिस को संदेह है कि चुनाव को देखते हुए ही शराब की इतनी बड़ी खेप पटना लाई जा रही थी. पुलिस के मुताबिक चुनाव को देखते हुए सभी थानों की पुलिस हाई अलर्ट पर है और हर दिन थानाक्षेत्र के हर इलाके में सघन अभियान चलाया जा रहा है और इसी का नतीजा है कि अवैध शराब के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई की जा सकी.
Comments are closed.