शराबबंदी के साईड इफेक्ट, धड़ल्ले से अवैध रूप से बिक रही है शराब

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भले ही बिहार में शराबबंदी का सरकारी कानून बना है लेकिन अभी भी गैर कानूनी तरीके से बिहार के विभिन्य जिलों में शराब का आना जारी है। इस खेल में बड़े शराब माफिया करोड़ों का कारोबार कर रहे हैं। अगर कहीं कोई गिरफ्तारी और शराब की बरामदगी होती है, तो समझिए कि वह पांचवें और छठे स्तर का कारोबारी है। सहरसा सदर थाना के प्रभारी एसएचओ ने अपने सूचना तंत्र के बूते सदर थाना के सिमराहा ढ़ाला के समीप झाड़ी से 180 बोतल आरएस अंग्रेजी शराब बरामद किया।

हांलांकि इस मामले में कारोबारी पुलिस के चंगुल में नहीं आया ।हम इस बरामदगी को पुलिस की बड़ी कामयाबी कहेंगे। लेकिन आखिर शराब आती कहाँ से है और इसका स्टॉक कहाँ है, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पा रही है। प्रभारी एसएचओ पवन पासवान ने सदर थाने में कई चौंकाने वाले काम किये हैं। इससे पहले इलाके के दुर्दांत अपराधी और शूटर बासुकी पांडेय को कोरलाही में खदेड़कर इन्होनें ही हथियार के साथ दबोचा था। कुछ दिन पूर्व ही ये सदर थाने में पदस्थापित हुए हैं लेकिन इनका तबादला दूसरे जिले में हो चुका है। ऐसे थानाध्यक्ष की सहरसा में जरूरत थी लेकिन सहरसा की बदकिस्मती है कि ये साहब एसपी द्वारा यहां से विरमित किये जाने के इंतजार में हैं।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

Share This Article