शराब के नशे में धुत ऑन ड्यूटी, कदमकुआं थाना एसआई हुए गिरफ्तार !
सिटी पोस्ट लाइवः एक बार फिर से खाकी पर दाग लगा है. बिहार सरकार के पूर्ण शराब बंदी कानून का मजाक उड़ाया गया है. ये मजाक किसी और ने नही बल्कि कानून के ही रक्षक करने वाले कदम कुंआ थाना के सब इंस्पेक्टर कृष्णा राय ने उड़ाया है।होली की रात सब इंस्पेक्टर कृष्णा राय शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी कर रहे थे. देर रात डेढ़ बजे के बाद ये मामला सामने आया.जिसके बाद पटना पुलिस के अधिकारियों के होश उड़ गए थे।गुरुवार की देर रात एक पत्रकार कदमकुआं थाना पहुंचा. उसकी नजर ऑन ड्यूटी सब इंस्पेक्टर कृष्णा राय पर पड़ी.जो एक बेंच पर ही सो रहे थे.
उन्हें आवाज ढेकार उठाने की कोशिश की गई.सब इंस्पेक्टर उठे के उठते पत्रकार के साथ गाली गलौज शुरू कर दिया. उसके साथ हाथापाई पर उतर आए. शराब के नशे में होने के कारण जनाब वहीं तक नही रुके. अपने सिनियर अधिकारीयों को भी गाली देने लगे।मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी सेंट्रल पीके दास, डीएसपी टाउन और कदमकुआं के थानेदार पहुंचे. अपने ऑन ड्यूटी पुलिस सब इंस्पेक्टर का कारनामा देखा फिर उनका मेडिकल टेस्ट करवाया गया।
जांच में शराब पीने की पुष्टि हो गई,सब इंस्पेक्टर कृष्णा राय पर एफआईआर दर्ज किया गया है।एएसपी गरिमा मालिक के अनुसार सब इंस्पेक्टर कृष्णा राय को जेल भेजा गया तथा उसके खिलाफ डिपार्टमेंट कार्रवाई की जाएगी।ताजा जानकारी के अनुसार जांच अभी भी जारी है।
Comments are closed.