City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में शराबबंदी केवल नाम की, शराब और चिकन की चलती है सरकारी स्कूलों में पार्टी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में शराबबंदी केवल नाम की, शराब और चिकन की चलती है सरकारी स्कूलों में पार्टी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर लगातार पूरे देश के हर कोने में ढोल पीटा जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर बहुत आशान्वित भी हैं, वह अपने भाषणों में शराबबंदी की उपलब्धि का अक्सर बखान करते नजर आते हैं. लेकिन जमीनी हकीकत अब किसी से छिपी नहीं है. आए दिन शराब पार्टी के किस्से और वीडियो रहते हैं, जो साबित करता है कि बिहार में शराबबंदी बस नाम की रह गई है. एकबार फिर कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार गोपालगंजके एक सरकारी स्कूल में कुछ शिक्षक शराब और चिकेन की पार्टी कर रहे थे. इस बात की सूचना गांववालों को लग गई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद मौके से स्कूल के प्राचार्य लापता हो गए. हालांकि पुलिस ने क्लासरूम से चिकेन और शराब की दो खाली बोतल जब्त कर लिया है.

घटना मीरगंज के मिडिल स्कूल, जिगना की है. आरोप है कि आज बच्चों को मिड डे मील देने के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई. इसके बाद स्कूल के प्राचार्य राम एकबाल चौधरी कुछ शिक्षकों के साथ शराब और चिकन पार्टी करने लगे. इस बात की भनक लगते ही ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मीरगंज थानाध्यक्ष और हथुआ के एसडीएम को दी. एसडीएम के निर्देश पर हथुआ बीडीओ और मीरगंज पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर मामले की छानबीन की. वहां मौके से शराब की 2 खाली बोतल और चिकन जब्त किया गया है. स्कूल के प्रिंसिपल राम एकबाल चौधरी पर आरोप है कि स्कूल में अक्सर चिकेन के साथ शराब पार्टी करते हैं. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है गयी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.