City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस भी तस्करी के AK-47 राइफल की खरीददार, पटना पुलिस लाइन में छापेमारी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पुलिस भी तस्करी के AK-47 राइफल की खरीददार, पटना पुलिस लाइन में छापेमारी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुंगेर AK-47  तस्करी के तार अब पटना पटना के पुलिस लाइन से जुड़ते नजर आ रहे हैं. मुंगेर पुलिस ने पटना पुलिस लाइन में बुधवार की देर रात छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान  एक पुलिस जवान को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार इस जवान ने भी AK-47 ख़रीदा है. सवाल बड़ा हो गया है- क्या पुलिसवाले भी AK-47 तस्करी मामले से जुड़े हैं. उन्होंने AK-47 क्यों ख़रीदे. कहीं पुलिस लाइन में सिपाही के वेश में कुख्यात अपराधी तो नहीं रह रहे हैं.गौरतलब है कि इस कांड से जुड़े तस्कर मंजर आलम उर्फ मनजीत की गिरफ्तारी भी पटना से हुई थी.

मुंगेर एसपी के नेतृत्व में आई टीम द्वारा की गई इस छापेमारी से पूरे पुलिस लाइन में खलबली मच गई. सूत्रों के अनुसार तस्करी मामले में पकड़े गए अपराधियों ने आरोपी पुलिस जवान के नाम का खुलासा किया है.खगड़िया के रहने वाले आरोपी पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने ये हथियार खरीदे थे. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मुंगेर पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार किया है और उसे अपने साथ ले गई है.

बुधवार को ही मुंगेर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में भी छापेमारी अभियान चलाया. एसपी के निर्देश पर कई थानों की पुलिस टीम ने मिलकर ये छापेमारी की. गौरतलब है कि मंगलवार कोAK-47 मामले में जेल में बंद तस्कर रिजवान को रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है. इस पूछताछ के बाद एक सिपाही की पटना पुलिस लाइन से गिरफ्तारी को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय भी सकते में है. वैसे भी पटना पुलिस लाइन में वर्दी की आड़ में कुख्यात अपराधियों के छुपे होने के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन पहलीबार ये खुलासा हुआ है कि सिपाहियों के पास तस्करी के AK -47 राइफलें भी हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.