City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर की पत्नी के खिलाफ जारी हुआ इश्तेहार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर की पत्नी के खिलाफ जारी हुआ इश्तेहार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड की जांच में सीबीआई जी-जान से जुटी हुई है. मामले में संलिप्त सभी आरोपियों पर दिन-ब-दिन कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने बालिका गृह के बाल सुरक्षा अधिकारी रौशन कुमार की पत्नी की शिभा कुमारी की तलाश में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी. वहीँ आरोपी शिभा कुमारी को पकड़ने के लिए अब  स्थानीय पुलिस  इश्तेहार जारी करने वाली है.

 

 

बता दें शिभा कुमारी पर लड़कियों को बाहर ले जाने  बालिका गृह मामले में लड़कियों की पहचान उजागर करने का भी आरोप है. आरोपी शिभा को पकड़ने के लिए कुछ दिनों पहले महिला थानाध्यक्ष ने देर रात शिभा के रिश्तेदारों के घर छापेमारी किया था. दरअसल पुलिस को सदर थाना के भगवानपुर में एक रिश्तेदार के घर आने की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस ने पहले एक टीम बनाई थी, और फिर सूचना की जांच करते हुए रिश्तेदारों के घर पहुंच गई थी.

 

 

गौरतलब है कि शिभा कुमारी ने अपने पति की गिरफ्तारी को गलत ठहराते हुए आरोप लगाया था कि उन्हें सलाखों के पीछे भेज कर असली गुनहगारों को बचाने की कोशिश हो रही है. इसी दौरान शिभा ने अपने सोशल मीडिाय अकाउंट फेसबुक पर बालिका गृह में रहने वाली उन बच्चियों की तस्वीरें पोस्ट कर दी जिनके साथ रेप की पुष्टि हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़िताओं की तस्वीरें सार्वजनिक करने के मामले में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसके बाद मुजफ्फरपुर महिला थाने की एसएचओ ज्योति कुमारी ने पोक्सो अदालत में शिभा की गिरफ्तारी के लिए अर्जी दी जिसे जज आरपी तिवारी ने 13 अगस्त को मंजूर कर लिया था.

यह भी पढ़ें – केरल बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए अपनी एक महीने की सैलरी देंगे तेजस्वी यादव.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.