एडीजी लाॅ एण्ड आॅडर अमित कुमार की पीसीः अद्धितीय था लोकसभा चुनाव, रामनवमी भी रहा शांतिपूर्ण
सिटी पोस्ट लाइवः एडीजी लाॅ एंड आॅडर अमित कुमार ने आज प्रेस काॅन्फ्रेंस कर मीडिया को कई बातों की जानकारी दी। एडीजी ने पत्रकारों के साथ चुनाव का अनुभव भी साझा किया और हाल के दिनों में कई वारदातों पर पुलिसिया कार्रवाई एवं एनकाउंटर की जानकारी मीडिया के सामने साझा की। उन्होंन कहा कि लोकसभा चुनाव हमारे लिए अद्धितीय रहा है क्योंकि हमें कम फोर्स मिला बावजूद इसके हमने शानदार काम किया और चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। रामनवमी का पर्व भी शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ और हाल की कई परीक्षाएं भी बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हुई।
एडीजी ने कहा कि बिहार में हाल के दिनों में 6 बड़े एनकाउंटर हुए हैं जिसमें कई नक्सली और अपराधी मारे गये साथ हीं कई हथियार भी बरामद हुई। वैशाली और मुजफ्फरपुर में अपराध की घटना घटी थी जिसमें एनकाउंटर हुआ और कई अपराधी मारे गये। बिहार में विधि व्यवस्था काफी बेहतर है। एडीजी ने नवादा में तीन युवकों की हत्या के मामले में कहा कि इसकी जांच जारी है, अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।
एडीजी ने आगे बताया कि 15 इनामी अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं साथ हीं 55 मोस्ट वांटेड अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में है। पटना में रवि हत्याकांड मामले में अपराधी की पहचान हो गयी है जल्द हीं पुलिस इस पूरे मामले से पर्दा उठा देगी।
Comments are closed.