आज से बदल गया बिहार पुलिस मुख्यालय का पता, नये हाईटेक हेडक्वार्टर से काम शुरू
address of bihar police head quarter changed
आज से बदल गया बिहार पुलिस मुख्यालय का पता, नये हाईटेक हेडक्वार्टर से काम शुरू
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार पुलिस मुख्यालय का एड्रेस अब बदल गया है. पुराना सचिवालय से पुलिस मुख्यालय गुरुवार को 101 वर्ष बाद बेली रोड स्थित सरदार पटेल भवन, बेली रोड में शिफ्ट हो गया है. यानी अब संकट की घडी में भवन में सभी विंग के अधिकारी पूरे ऑपरेशन को मॉनिटर कर सकेंगे. जीपीएस से यह पता लगाया जा सकेगा कि जिलों के एसपी कहां हैं. पुलिस की गाड़ियां कहां मूव कर रही हैं. आने वाले दिनों बगैर कार्ड स्वैप किए कोई कोई बिल्डिंग में प्रवेश नहीं कर सकेगा.
डीजीपी केएस द्विवेदी, डीजी गुप्तेश्वर पांडे और समेत सभी आला अधिकारियों ने नए जगह पर आज से ही काम करना शुरू कर दिया है.आज सुबह कार्यालय पहुंचे डीजीपी का स्वागत एडीजी मुख्यालय ने किया. नए पुलिस मुख्यालय में एडीजी सीआईडी विनय कुमार का स्वागत आईजी कमजोर वर्ग पीके श्रीवास्तव ने किया.
पुलिस मुख्यालय गुरुवार को बेली रोड स्थित सरदार पटेल भवन में आज शिफ्ट हो गया. 14 दिसंबर से खरमास शुरू होने की वजह से बुधवार को आनन-फानन में यह निर्णय किया गया. इस बीच बुधवार को पुराना सचिवालय स्थित पुलिस मुख्यालय में दिन भर फाइलों की पैकिंग का दौर जारी रहा. डीजीपी केएस द्विवेदी ने आला अफसरों के साथ बुधवार को मीटिंग करके विचार-विमर्श किया. बिहार पुलिस का 101 वर्ष बाद अब जवाहर लाल नेहरू मार्ग (बेली रोड) स्थित नवनिर्मित सरदार पटेल भवन नया पता होगा. अब सभी डीजीपी एक छत के नीचे बैठेंगे.डीजीपी के अलावा सीआइडी, स्पेशल ब्रांच, रेल पुलिस, कानून-व्यवस्था, खुफिया विंग, ट्रेनिंग, बीएमपी, वायरलेस सहित सभी कार्यालय अब एक ही भवन में होंगे. भवन पूरी तरह ऑपरेशनल होगा.
Comments are closed.