City Post Live
NEWS 24x7

IPS अधिकारी की मांग, विकास दुबे के संरक्षक पुलिसवालों और नेताओं के खिलाफ हो कारवाई

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कानपुर में 8 पुलिसवालों को ढेर कर देनेवाला अपराधी विकास दुबे तो ढेर हो गया लेकिन उन पुलिसवालों और राजनेताओं का क्या होगा जो विकास दुबे की ताकत बने हुए थे. जो विकास दुबे के इनफॉर्मर और संरक्षक बने हुए थे. यूपी कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने विकास दुबे इनकाउंटर के बाद वीडियो शेयर किया है. आईपीएस अफसर ने मांग किया कि पुलिस के भीतर जो लोग छिपे हैं उन पर भी सख्त कार्रवाई हो.

आईपीएस अधिकारी ने अपने फेज फेसबुक पेज पर वीडियो जारी कर कहा है कि कानपुर की घटना घटी जिसे सारे लोग दुखी थे.जांच में यह तथ्य आया कि पुलिस के ही एक थाना अध्यक्ष ने क्षेत्राधिकारी की सूचना को लिक कर दी. इतना ही नहीं पुलिस के एक बड़े अधिकारी के अपराधी के मुख्य खजांची से बेहतर संबंध थे.साथ ही राजनीतिक दल के नेताओं से भी संबंध की बात सामने आई. आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अब विकास दुबे मर चुका है अब इन तमाम बिंदूओं पर सघन चिंतन करनी चाहिए.विकास के मामले में कार्रवाई होने के साथ-साथ सफेदपोश और पुलिस के भीतर के भेदियों पर भी सख्त कार्रवाई की जरूरत है ताकि समाज में एक बेहतर मैसेज जा सके.

उन्होंने कहा कि विकास दुबे मामले में पुलिस के अंदर और बाहर जितने लोग हैं चाहे वो पुलिस अधिकारी हों,सफेदपोश हों या फिर कोई और सब पुर एक कानुन सम्मत कार्रवाई होगानी चाहिए.आईपीएस अधिकारी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सब पर बराबर की कार्रवाई होगी.गौरतलब है कि जिस तरह से विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ है, उसको लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.अखिलेश सिंह ने इसे हत्या करार देते हुए कहा है कि विकास दुबे सत्ता से जुड़े कई सफेदपोश लोगों का चेहरा बेनकाब करनेवाला था इसलिए उसे फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया गया है.अभी तो विपक्ष सवाल उठा रहा है, थोड़ी देर में मनवाधिकार आयोग भी सवाल जबाब शुरू करेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.